scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअभिनेता दिलीप एवं अन्य आरोपियों से 11 घंटे पूछताछ

अभिनेता दिलीप एवं अन्य आरोपियों से 11 घंटे पूछताछ

Text Size:

कोच्चि, 23 जनवरी (भाषा) यौन उत्पीड़न से संबधित 2017 के एक मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को कथित रूप से धमकी दिए जाने के मामले में अभिनेता दिलीप और अन्य आरोपी रविवार को पुलिस की अपराध शाखा के कार्यालय में पेश हुये जहां उनसे 11 घंटे तक पूछताछ की गयी ।

केरल उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अभिनेता एवं अन्य आरोपियों को सोमवार को सुबह नौ बजे अपराध शाखा के समक्ष पुन: पेश होना होगा । दिलीप ने कथित रूप से अपराध शाखा के अधिकारियों को बताया कि फिल्म निर्देशक बालाचंद्र कुमार ने उन्हें धमकी दी थी ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस श्रीजीत एवं पुलिस महानिरीक्षक गोपेश अग्रवाल ने पूछताछ की । सूत्रों ने बताया कि पांचों आरोपियों से अलग अलग पूछताछ के लिये पांच टीम गठित की गयी हैं।

श्रीजीत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक, वे सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं। हालांकि, वे हमें सही उत्तर दे रहे हैं या नहीं, यह एक ऐसा मामला है जिसे हमें बाद में सत्यापित करना होगा। यदि आवश्यक हुआ तो हम और लोगों के बयान दर्ज करेंगे । जिन लोगों ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं किया है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।’’

उच्च न्यायालय ने शनिवार को अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करते हुए दिलीप को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया, लेकिन उन्हें और अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए 23, 24 और 25 जनवरी को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने का निर्देश दिया।

अपराध शाखा के सूत्रों ने पहले कहा था कि पूछताछ को रिकॉर्ड किया जाएगा क्योंकि उन्हें संदेह है कि अभिनेता और अन्य आरोपी पूछताछ के दौरान उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

भाषा रंजन अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments