scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से कई लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने 11 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से कई लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने 11 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया.

Text Size:

नई दिल्ली: भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान खतलापुरा घाट पर नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि छह लोगों को बचा लिया गया है. बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. नाव पलटने के बाद ही वहां अफरातफरी मच गई.आनन फानन में एसडीआरएफ की टीम पहुंची और वह करीब 6 लोगों को ही बचा पाई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतकों के परिवार वालों को मिलने वाले मुआवजे को 4 लाख से बढ़ाकर 11 लाख कर दिया है. उन्होंने अधिकारियों को कहा, ‘इस मामले की जांच की जाए. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पहले मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया था.’

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने इस घटना पर कहा, ‘यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पीसी शर्मा ने सभी मृतक परिवार वालों को सरकार की तरफ से 4 लाख रुपए का मुवाअजा देने का एलान किया है. जिला पदाधिकारी मृतक परिवार वालों को यह मुआवजा देंगे. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.’

उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस घटना के बाद अभी भी नाव डूबने वाले क्षेत्र में खोज जारी है.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस घटना पर कहा, ‘भोपाल के छोटे तालाब के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नाव टूटने के कारण हुआ हादसा हृदय विदारक है. इस भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.’

शिवराज ने कहा, ‘ मेरा प्रशासन से सवाल है कि गणेश विसर्जन के दिन पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई? यह आपराधिक लापरवाही है, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम क्यों नहीं किये गए? अगर नाव पर ज़्यादा लोग चढ़े तो उन्हें रोका क्यों नहीं गया? मेरी मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.’

शिवराज ने कहा, ‘हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को जो अपूरणीय क्षति हुई है, उसकी तो कतई भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन उनकी सहायता हेतु रु. 25 लाख की राशि तत्काल मुहैया कराई जानी चाहिए. यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है. श्री गणेश की भक्ति में लीन हमारे बच्चे हमसे दूर हो गए. मन दुःखी है और पीड़ा से भरा हुआ है. इस कठिन घड़ी में मैं सभी परिजनों के साथ खड़ा हूं.’

शिवराज ने कहा, ‘यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है लेकिन शासन-प्रशासन को यह जानकारी होना चाहिए थी कि गणेश विसर्जन के दिन भीड़ का आना स्वाभाविक है. ज़िम्मेदार व्यक्तियों को सावधानी बरतनी चाहिए थी, इस दुर्घटना का कारण केवल बच्चे नहीं हैं.’

share & View comments