scorecardresearch
Sunday, 12 October, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में 108 अधिकारियों का तबादला

जम्मू-कश्मीर में 108 अधिकारियों का तबादला

Text Size:

श्रीनगर, नौ अक्टूबर (भाषा)जम्मू-कश्मीर सरकार ने बृहस्पतिवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 108 अधिकारियों का तबादला कर दिया।

इस आदेश से कुछ घंटे पहले ही उपराज्यपाल प्रशासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात और जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा (जेकेपीएस) के 14 अधिकारियों सहित कुल 21 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया था।

सामान्य प्रशासन विभाग ने 108 अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया, जिनमें से अधिकतर जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के अधिकारी हैं। इनमें सचिव, निदेशक, विशेष सचिव और प्रबंध निदेशक शामिल हैं।

आदेश के अनुसार, लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग के विशेष सचिव नसीर अहमद वानी को स्कूल शिक्षा, कश्मीर का निदेशक नियुक्त किया गया है। वह 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे मौजूदा निदेशक गुलाम नबी इटू का स्थान लेंगे।

सूचना विभाग के सचिव मुनीर-उल-इस्लाम अगले आदेश तक अपने मौजूदा कर्तव्यों के अलावा, भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सीईओ/सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे।

आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर वित्तीय निगम के प्रबंध निदेशक मथोरा मासूम को स्थानांतरित कर उन्हें कश्मीर में पुष्पकृषि निदेशक के पद पर तैनात किया गया है।

स्थानांतरण संबंधी सरकारी आदेश उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा केंद्र शासित प्रदेश में 21 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश के बाद आया है।

उप राज्यपाल द्वारा स्थानांतरित किए गए लोगों में पांच जिलों के पुलिस प्रमुख भी शामिल हैं।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में उपराज्यपाल ने सात आईपीएस अधिकारियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा (जेकेपीएस) के 14 अधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया।

उप राज्यापाल के निर्देश के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अब्दुल गनी मीर, जिन्हें हाल ही में एजीएमयूटी कैडर के जम्मू और कश्मीर खंड में तैनात किया गया था और नियुक्ति के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे, को होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा और एसडीआरएफ का कमांडेंट जनरल बनाया गया है।

आदेश के मुताबिक साइबर अपराध जांच उत्कृष्टता केंद्र (सीआईसीई), जम्मू के एसएसपी मोहम्मद यासीन किचलू को सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी), तलवारा का प्रचार्य नियुक्त किया गया है।

आदेश के मुताबिक कठुआ के एसएसपी शोभित सक्सेना को उपलब्ध रिक्ति के आधार पर एसएसपी, सुरक्षा जम्मू-कश्मीर के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि एसआईए मुख्यालय की एसपी तनुश्री को पीडी नित्या के स्थान पर एसएसपी, पुलवामा के पद पर स्थानांतरित किया गया है। नित्या का अंतर-कैडर स्थानांतरण राजस्थान में हुआ था। आदेश के मुताबिक, कुलगाम के एसएसपी साहिल सारंगल को हंदवाड़ा का एसएसपी जबकि मोहिता शर्मा को कठुआ का एसएसपी नियुक्त किया गया है।

इसमें कहा गया कि शोपियां के एसएसपी अनायत अली चौधरी का तबादला कर उन्हें कुलगाम का एसएसपी नियुक्त किया गया है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments