नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) दिल्ली के उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय में रिक्ति वर्ष 2014-15 से 2019 के लिए उप प्रधानाचार्यों के 1,027 पदों को पुन:सृजित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
उप राज्यपाल कार्यालय के एक बयान में कहा गया, “तदर्थ आधार पर और संविदात्मक नियुक्तियों को समाप्त करने के उद्देश्य से एक कदम में, सक्सेना ने डीओई में उप-प्रधानाचार्यों के 1,027 पदों के पुन:सृजन को मंजूरी दे दी है। उप प्राचार्यों के ये पद निर्धारित समय-सीमा में नहीं भरे जाने के कारण स्वतः ही समाप्त हो गए थे।”
इसमें कहा गया है कि दिल्ली शिक्षा विभाग पहले से ही उप प्राचार्यों की भारी कमी से जूझ रहा है और रिक्त पदों को शिक्षा विभाग द्वारा तदर्थ और अनुबंध के आधार पर भरा गया है।
भाषा प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.