गुवाहाटी, 10 मई (भाषा) असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी के लोगों को शनिवार को पहली बार पाइप रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा मिली। इसके पहले चरण का उद्घाटन मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने किया, जिसके तहत 101 घरों को पाइप रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराये गए।
शर्मा ने सिलचर में बराक घाटी के पहले सीएनजी स्टेशन का भी उद्घाटन किया और गुवाहाटी से सटे इलाकों बैहाटा चारियाली, हाजो, सुआलकुची और रंगिया में पाइप से गैस उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभिक कार्य का शुभारंभ किया।
यह परियोजना पूर्वी भारती गैस प्राइवेट लिमिटेड (पीबीजीपीएल) द्वारा क्रियान्वित की जा रही है, जो असम गैस कंपनी लिमिटेड (एजीसीएल), ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) और गेल गैस लिमिटेड (गेल गैस) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।
पीबीजीपीएल को कामरूप (महानगर), कामरूप, कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि जिलों में सिटी गैस वितरण परियोजना को लागू करने के लिए अधिकृत किया गया है।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा, ‘‘आज, हम 101 परिवारों को कनेक्शन प्रदान कर रहे हैं। नेटवर्क का विस्तार किया जा सकता है क्योंकि बुनियादी ढांचा पहले से ही मौजूद है। मैं गुवाहाटी के लोगों से पाइप से रसोई गैस कनेक्शन की सदस्यता लेने का आग्रह करता हूं क्योंकि यह सुरक्षित और किफायती दोनों है।’’
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सिलचर में सीएनजी स्टेशन का खुलना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और कहा कि बराक घाटी के अन्य दो जिलों हैलाकांडी और श्रीभूमि में भी जल्द ही इसी तरह के डिपो खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में अब करीब 23 सीएनजी स्टेशन हैं, लेकिन और भी स्टेशन खोले जाने की जरूरत है।
भाषा अमित संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.