scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशयूक्रेन से उत्तराखंड के 10 छात्र लौटे

यूक्रेन से उत्तराखंड के 10 छात्र लौटे

Text Size:

देहरादून, 27 फरवरी (भाषा) युद्धग्रस्त यूक्रेन से रविवार को उत्तराखंड के 10 छात्र देश लौट आए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यूक्रेन के विभिन्न शहरों में रह रहे इन छात्रों का नई दिल्ली में प्रदेश के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस दौरान छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे।

उत्तराखण्ड सरकार यूक्रेन में निवासरत राज्य के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, यूक्रेन में प्रदेश के 150—200 लोग रह रहे हैं।

भाषा दीप्ति अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments