दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 22—23 से उत्कृष्ठ विशेषज्ञता वाले दस स्कूल शुरू किये जायेंगे । इसके अलावा झाडौदां कला में आर्मड फोर्सेस प्रिपेटरी स्कूल (एएफपीएस) का संचालन शुरू किया जायेगा । दिल्ली शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
इसके साथ ही राजधानी में इस शैक्षणिक सत्र की शुरूआत के बाद से उत्कृष्ट विशेषज्ञता वाले स्कूलों की संख्या बढ कर 31 हो जायेगी ।
अधिकारी ने बताया, ‘चार विशेषज्ञताओं वाले दस और स्कूल शुरू किये जा रहे हैं । जबकि एएफपीएस झाडौदां कलां में चालू होगा। इस प्रकार, विशेषज्ञता वाले स्कूलों की कुल संख्या शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 31 होगी ।’
अधिकारी ने बताया कि ये सभी स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से संबद्ध होंगे जो इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (आईबी) के साथ साझेदारी में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों में नौवीं और 11 वीं कक्षा में योग्यता परीक्षा अथवा पहले की कक्षाओं में बच्चे के प्रदर्शन के आधार पर नामांकन दिया जायेगा।
भाषा रंजन रंजन उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.