scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और सुकमा में 10 नक्सलियों ने समर्पण किया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और सुकमा में 10 नक्सलियों ने समर्पण किया

Text Size:

रायपुर, आठ फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में दस नक्सलियों ने समर्पण कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों में से दो के सिर पर इनाम घोषित था।

एक अधिकारी ने कहा कि डीएकेएमएस प्रमुख दशरथ उर्फ कोतुलु मांडवी (29) और मांगडू नुप्पो (27) ने दंतेवाड़ा में समर्पण किया जिनके सिर पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था। इसके अलावा मोटू कुहड़ामी (24) ने समर्पण किया। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि सुकमा में सात नक्सलियों ने समर्पण किया।

उन्होंने कहा कि समर्पण करने वालों में कुंजामि कोसा (23), कुंजामि गंगा (31), नागेश वंजामि (25), कवासी हिंगा (31), सोडी लकमा (44), करतामि हुंगा (20) और कुंजामि जायके (45) शामिल हैं जो कुकानार पुलिस थाना क्षेत्र के जंगमपाल इलाके के निवासी हैं।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments