scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशजम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत, 55 घायल

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत, 55 घायल

अधिकारी ने बताया कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू जिले में मंगलवार सुबह एक बस के पुल से फिसल कर खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और 55 घायल हो गए.

अधिकारियों के मुताबिक, बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, तभी यह घटना जम्मू जिले के कटरा से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुई. बस में सवार तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे.

उपायुक्त (डीसी) जम्मू, अवनी लवासा ने बताया, ‘‘बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, जब झज्जर कोटली के पास एक गहरी खाई में गिर गई.’’

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने कहा,‘‘हालांकि, सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है. बस में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री सवार थे इसीलिए हादसा हुआ और इसकी जांच की जाएगी.’’

स्थानीय निवासी बचाव अभियान में पुलिस की मदद कर रहे हैं.

लवासा ने कहा था, ‘‘गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. 12 अन्य को स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.’’

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 21 मई को माता वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से 27-वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हुए थे.

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में एक के बाद एक मर्डर किसकी चूक- तमाशा देखते लोग, पुलिस या फिर सरकार


 

share & View comments