scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशओडिशा के 6 जिलों में बिजली गिरने से 10 की मौत, 3 घायल

ओडिशा के 6 जिलों में बिजली गिरने से 10 की मौत, 3 घायल

अंगुल जिले में एक, बोलांगीर में दो, बौध में एक, जगतसिंहपुर में एक, ढेंकानल में एक और खोरधा में चार लोगों की मौत हो गई.

Text Size:

भुवनेश्वर (ओडिशा): राज्य में आपदा प्रबंधन से जुड़े स्पेशल रिलीफ कमिशन्र (एसआरसी) ने कहा, ओडिशा के छह जिलों में बिजली गिरने से शनिवार को दस लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.

एसआरसी ने कहा कि अंगुल जिले में एक, बोलांगीर में दो, बौध में एक, जगतसिंहपुर में एक, ढेंकानल में एक और खोरधा में चार लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि तीनों घायल खोरधा जिले के थे.

एक्स पर एक संदेश में, एसआरसी ओडिशा ने कहा, “आज (02.09.2023) बिजली गिरने से 6 जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. अंगुल -01, बोलांगीर -02, बौध- 01, जगतसिंहपुर -01, ढेंकनाल – 01, और खोरधा – 04 (और 03 घायल) हो गए हैं.”

इससे पहले मई में, नयागढ़ जिले में सरनाकुला पुलिस सीमा के तहत अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से एक महिला सहित तीन लोगों की जान चली गई थी.


यह भी पढ़ेंः 2024 नजदीक है और पार्टियां लाडली बहना और गृह लक्ष्मी को नजरअंदाज नहीं कर सकतीं


 

share & View comments