पुणे, 27 जनवरी (भाषा) जिले में 9.6 किलोग्राम ‘‘मादक पदार्थ’’ बरामद किए जाने के बाद एक पुलिस कर्मी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, शिरूर पुलिस ने 17 जनवरी को शादाब शेख (41) के पास से लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य के 1.5 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त करने के बाद यह कार्रवाई की। फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि यह ‘मेफेड्रोन’ थी या ‘अल्प्राज़ोलम’।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शेख से पूछताछ के दौरान ज्ञानदेव शिंदे, ऋषिकेश चित्तर और महेश गायकवाड़ के नाम सामने आए और उनसे 9.6 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया।’’
जांच में पता चला कि चित्तर ने यह पदार्थ अहिल्यानगर जिले के एक थाने में तैनात कांस्टेबल श्यामसुंदर गुर्जर से कथित तौर पर प्राप्त किया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘गुर्जर ने इसे एक मामले में जब्त किए गए मादक पदार्थों में से चुराया था और चित्तर को बेच दिया था।’’
उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
