scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमडिफेंसउच्च स्तरीय बातचीत के बाद चीन ने भारत के 10 सैनिक रिहा किए, इनमें चार अफसर शामिल

उच्च स्तरीय बातचीत के बाद चीन ने भारत के 10 सैनिक रिहा किए, इनमें चार अफसर शामिल

लद्दाख के एलएसी में सोमवार रात झड़प के बाद से 10 सैनिक चीनी कैद में थे, दोनों देशों में सैन्य-स्तरीय वार्ता जारी रहेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: चीन ने गुरुवार शाम 10 भारतीय सैनिकों को वापस लौटा दिया है. इन्हें सामान्य स्तर पर लंबी चर्चा के बाद रिहा किया गया है. लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को हुए संघर्ष के बाद चीन के हिरासत में थे. इन 10 सैनिकों में दो मेजर और दो कप्तान शामिल थे.

सोमवार की झड़प में कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर सहित 20 भारतीय सैनिक मारे गए थे.

सेना ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा था कि ‘यह स्पष्ट है कि कोई भारतीय सैनिक कार्रवाई में लापता नहीं है हालांकि इसने रिहाई का उल्लेख नहीं किया था लेकिन बयान से एक स्पष्ट संकेत था कि सैनिक वापस आ गए हैं.’

रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि मंगलवार से उच्च स्तरीय वार्ता का मुख्य केंद्र भारतीय सैनिकों की रिहाई थी. इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच चल रही कूटनीतिक चर्चाओं के दौरान भी चर्चा हुई.

आधिकारिक सूत्रों ने भी दिप्रिंट को बताया कि ऐसे संवेदनशील मामलों के बारे में जानकारी तब तक जारी नहीं की जाएगी, जब तक कि दोनों पक्ष ‘सौहार्दपूर्ण समाधान’ के लिए नहीं आते हैं, जिसमें 10 सैनिकों की रिहाई शामिल था.

सूत्रों ने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा घोषणा की गई कि कोई भी सैनिक कार्रवाई में गायब नहीं था, यह केवल राजनयिक चैनलों के माध्यम से पता लगाया गया था कि चीन उन्हें रिहा कर देगा.

दोनों पक्षों ने तनाव को कम करने के लिए राजनयिक और सैन्य स्तरों पर कई दौर की बातचीत की है और अब जल्द ही सीमा मामलों (डब्ल्यूएमसीसी) के परामर्श और समन्वय के लिए वर्किंग मैकेनिज्म के तहत सीमा के मामलों पर बातचीत करना चाहते हैं.

सैन्य-स्तरीय वार्ता जारी रहेगी

दिप्रिंट ने मंगलवार को बताया था कि चीन द्वारा बंदी बनाए गए कई भारतीय सैनिकों को उसी दिन उच्च स्तर पर बातचीत के बाद लौटा दिया गया था.

हालांकि, बुधवार सुबह पता चला कि 10 सैनिक अभी भी लापता हैं. दोपहर तक, यह पता चला कि 10 सैनिक चीनी हिरासत में थे.

सूत्रों ने कहा कि चीनियों ने बुधवार को भारतीय टीम को बंदी सैनिकों को यह दिखाने के लिए प्रस्तुत किया कि वे ठीक हैं और उन्हें यातना नहीं दी गई है.

सूत्रों के अनुसार, सभी 10 सैनिक गुरुवार शाम को भारतीय टीम में वापस चले आये, यह दर्शाता है कि कोई बड़ी चोट नहीं थी.

सूत्रों ने कहा कि सैन्य स्तर की वार्ता शुक्रवार को तनाव कम करने के लिए पहले की प्रक्रिया के हिस्से के रूप में जारी रहेगी. जबकि गलवान घाटी के किनारे पर चीनियों द्वारा भारी निर्माण किया जा रहा है, पैंगोंग के फिंगर क्षेत्र एक समस्या बने हुए हैं.

चीन फिंगर 4 तक आ गया है और भारतीय गश्त को उस बिंदु से आगे बढ़ने से रोकने के लिए ब्लॉक का निर्माण किया है, जो कि फिंगर 8 तक है, जो कि भारत के लिए एलएसी है.

नए उपग्रह इमेजरी से पता चलता है कि इस क्षेत्र में चीन द्वारा बड़े पैमाने पर निर्माण किया गया है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. क्या तुम्हारे पात कोइ सबुत है कि 10 सैनिको कि रिहाइ की.

Comments are closed.