scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में ट्रक-बस के बीच भीषण हादसे में 15 लोगों की मौत, 35 घायल

महाराष्ट्र में ट्रक-बस के बीच भीषण हादसे में 15 लोगों की मौत, 35 घायल

मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कम से कम तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई है.

Text Size:

धुले : महाराष्ट्र के धुले में एक कंटेनर ट्रक और राज्य परिवहन बस की सीधी टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो चुकी है जबकि 35 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. धुले नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ए.एल. पाटिल के अनुसार, नीमगुल गांव के पास रविवार देर रात यह दुर्घटना घटित हुई.

पाटिल ने आईएएनएस को बताया, ‘जब शहादा-दोंडाईचा रोड पर हादसा हुआ उस समय बस औरंगाबाद की ओर जा रही थी. दोनों वाहनों के चालक मारे गए.’ मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कम से कम तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हिमाचल में भारी बारिश से 18 की मौत, सैकड़ों लोग फंसे हैं 

वहीं इससे पहले हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में रविवार को तीन बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. शिमला में भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को हुई बारिश बीते 70 सालों में 24 घंटे के दौरान दर्ज की गई सबसे ज्यादा बारिश है.

एक अधिकारी ने कहा कि लगातार बारिश की वजह भूस्खलन, सड़कों के संपर्क मार्ग के कटने से सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. बारिश की वजह से जलविद्युत परियोजनाओं को बंद करना पड़ा और बांध का पानी छोड़ना पड़ा.

उफनती ब्यास नदी के किनारे बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलनों के कारण मंडी और कुल्लू शहरों के बीच चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है. मंडी-जोगिंदरनगर राजमार्ग को भी यातायात के लिए बंद किया गया है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि राज्यभर में 68 सड़कों पर यातायात बाधित है और चंबा जिले में सबसे अधिक 47 सड़कें बाधित हैं. बाढ़ के कारण कुल्लू शहर के पास एक पुल बह गया.

उन्होंने आगे बताया कि एहतियात के तौर पर सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) के 1,500 मेगावाट के नाथपा झाकरी प्लांट, जो कि किन्नौर जिले में स्थित है और भारत का सबसे बड़ा हाइड्रो प्रोजेक्ट है, उससे अतिरिक्त पानी छोड़ा गया, जिससे सतलुज नदी में बाढ़ आ गई.

share & View comments