scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के अंबरनाथ में फार्मास्युटिकल प्लांट में विस्फोट में 1 की मौत, 3 घायल

महाराष्ट्र के अंबरनाथ में फार्मास्युटिकल प्लांट में विस्फोट में 1 की मौत, 3 घायल

ठाणे नगर निगम ने कहा कि आग ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी के एक रासायनिक खंड में विस्फोट के बाद लगी और यूनिट के अन्य हिस्सों में फैल गई.

Text Size:

ठाणे: शनिवार दोपहर ठाणे के अंबरनाथ शहर में एक दवा कारखाने में आग लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान सूर्यकांत जिमत के रूप में हुई है.

ठाणे नगर निगम ने कहा कि आग ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी के एक रासायनिक खंड में विस्फोट के बाद लगी और यूनिट के अन्य हिस्सों में फैल गई.

घटना शनिवार दोपहर एएमपी गेट के पास एमआईडीसी यूनिट दो में ब्लू जेट हेल्थकेयर के नाइट्रेशन प्लांट में हुई. फर्म की वेबसाइट के मुताबिक 53 वर्षीय ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी राज्यों के लिए एक्स-रे और एमआरआई प्रक्रियाओं के लिए एकीकृत कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट बनाती है.

कंपनी की शाहद, महाद में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और अंबरनाथ इंडस्ट्रियल एरिया में दो यूनिट हैं.


यह भी पढ़ेंः अगर राष्ट्रीय एकता की परवाह है तो परिसीमन के बहाने उत्तर-दक्षिण का द्वंद खड़ा मत कीजिए


 

share & View comments