scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की 1 बोगी धू-धू कर जली, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की 1 बोगी धू-धू कर जली, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली/ देहरादून: नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार को आग लग गई. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी सी 4 में कांसरो के पास आग लग गई.’

अशोक कुमार ने आगे कहा कि ‘सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’ यही नहीं बोगी को अन्य बोगियों से भी अलग कर दिया गया है.

शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून स्टेशन पहुंच गई है. हालांकि आग लगने की वजह जानने के लिए रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

share & View comments