scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशझारखंड में 1.61 करोड़ मतदाताओं का माता-पिता के नाम के आधार पर पिछली एसआईआर सूची से मिलान किया:सीईओ

झारखंड में 1.61 करोड़ मतदाताओं का माता-पिता के नाम के आधार पर पिछली एसआईआर सूची से मिलान किया:सीईओ

Text Size:

रांची, दो दिसंबर (भाषा) झारखंड में वर्तमान सूची से 1.61 करोड़ से अधिक मतदाताओं के माता-पिता का मिलान 2003 की मतदाता सूची से करने का काम पूरा हो गया है। 2003 में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) आखिरी बार हुआ था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक और एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत श्रेणी के लगभग 12 लाख मतदाताओं की भी पहचान की गई है।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा कि राज्य में प्रस्तावित एसआईआर का पूर्व-संशोधन कार्य चल रहा है।

कुमार ने कहा, ‘‘राज्य की वर्तमान सूची के 1,61,55,740 मतदाताओं का पिछली एसआईआर की मतदाता सूची के साथ उनके माता-पिता के नाम के आधार पर मिलान का काम पूरा हो चुका है।’’

सीईओ ने माता-पिता के नाम के आधार पर मिलान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मंगलवार को विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) और उप निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की।

भाषा तान्या संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments