scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशगैरसंचारी रोगों की रोकथाम के लिए देशभर में 1.5 लाख आरोग्य केंद्र स्थापित किए जा रहे : केंद्रीय मंत्री

गैरसंचारी रोगों की रोकथाम के लिए देशभर में 1.5 लाख आरोग्य केंद्र स्थापित किए जा रहे : केंद्रीय मंत्री

Text Size:

जम्मू, 20 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि मधुमेह सहित गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश भर में लगभग 1.50 लाख स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री (जो एक प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ भी हैं) ने देश में इस रोग की व्यापकता का आकलन करने के लिए “अपनी तरह के पहले” विश्व के सबसे बड़े सर्वेक्षण – ‘आईसीएमआर-इंडिया डायबीटीज (आईएनडीआईएबी) स्टडी’ के जम्मू से संबंधित आंकड़े जारी किए।

सिंह ने कहा, “सरकार देशभर में लगभग 1,50,000 स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र स्थापित कर रही है जिनका ध्यान मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कुछ प्रकार के कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण पर होगा।”

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments