गुवाहाटी, 16 मार्च (भाषा) असम समझौता, 1985 के आधार पर असम में इस साल 31 जनवरी तक लगभग 1.44 लाख अवैध विदेशियों की पहचान की गई है और अधिकारियों ने उनमें से लगभग 30 हजार लोगों को वापस भेजा है। राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा में यह आंकड़े पेश किये।
सरकार ने कहा कि समझौते में उल्लिखित ‘असमिया जनगण’ (असमी लोग), ‘खिलोंजिया’ (मूल लोग) और ‘आदि बाशिंदा’ (मूल निवासी) की परिभाषा अभी तय होना बाकी है।
असम गण परिषद के विधायक रामेन्द्र नारायण कालिता के सवाल के जवाब में असम समझौता क्रियान्वयन मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि असम समझौते के आधार पर, 31 जनवरी 2022 तक राज्य में 1,44,077 अवैध विदेशियों की पहचान की गई है। मंत्री ने कहा कि इनमें से 30,014 को उनके देश वापस भेज दिया गया है।
भाषा यश उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.