scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशलेखा सहायक की भर्ती परीक्षा में 1.36 लाख उम्मीदवार शामिल हुए

लेखा सहायक की भर्ती परीक्षा में 1.36 लाख उम्मीदवार शामिल हुए

Text Size:

जम्मू, छह मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा केंद्र शासित प्रदेश में लेखा सहायक पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में रविवार को करीब 1.36 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जेकेएसएसबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार सीसीटीवी का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के जरिये कुछ उन उम्मीदवारों का पता लगाया जा सका, जिन्होंने परीक्षा में नियमों का उल्लंघन करते हुए अनुचित साधनों का इस्तेमाल किया।

प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड ने 19 जिलों में 722 केंद्रों की स्थापना की थी, जहां लेखा सहायक (वित्त) के पद के लिए लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गयी।

उन्होंने बताया कि 972 पदों के लिए आवेदन करने वाले करीब दो लाख उम्मीदवारों में से करीब 1.36 लाख (70 फीसदी) उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments