नोएडा, 26 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर 57 में रेहड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिस दौरान पिता पुत्र ने एक व्यक्ति पर कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर उसका कान काट लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 57 में शाहबाज़ गन्ने के जूस की रेहड़ी लगाता है जबकि पास में ही सुजीत तथा उसके पिता रामबाबू पूरी की ठेली लगाते हैं।
सेक्टर 58 थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रेहड़ी लगाने को लेकर शाहबाज़ तथा सुजीत और रामबाबू के बीच झगड़ा हो गया और सुजीत तथा उसके पिता ने धारदार हथियार से कथित रूप से शाहबाज़ पर हमला कर दिया तथा उसका कान काट दिया।
कुमार ने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा सं. नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.