scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशहुर्रियत ने 21 मई को बंद का आह्वान किया

हुर्रियत ने 21 मई को बंद का आह्वान किया

Text Size:

श्रीनगर, 18 मई (भाषा) मीरवाइज उमर फारूक की अध्यक्षता वाले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने बुधवार को मौलवी मोहम्मद फारूक और अब्दुल गनी लोन को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए 21 मई को कश्मीर में बंद का आह्वान किया।

अलगाववादी संगठन ने लोगों से ईदगाह जाकर उनके लिए प्रार्थना करने को कहा।

प्रमुख हुर्रियत नेता अब्दुल गनी लोन की 2002 में श्रीनगर में कश्मीर के पूर्व मीरवाइज मौलवी मोहम्मद फारूक की पुण्यतिथि के अवसर पर एक रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी। हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुक के पिता मौलवी फारुक की 1990 में हत्या कर दी गई थी।

हुर्रियत कांफ्रेंस ने अगस्त 2019 से अपने नेताओं की निरंतर नजरबंदी और परिसीमन आयोग की सिफारिशों की निंदा की है।

इसने आतंकी संबंधों के आरोप में सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने के लिए भी सरकार की आलोचना की।

हुर्रियत ने कहा कि हिंसा का दुष्चक्र राहुल भट और रियाज अहमद ठोकर जैसे लोगों की जान ले रहा है, जो “दुखद और बेहद दर्दनाक” है।

भट और विशेष पुलिस अधिकारी ठोकर की आतंकवादियों ने हाल में हत्या कर दी थी।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments