हुब्बली (कर्नाटक), 22 अप्रैल (भाषा) जिस छात्र के कथित सोशल मीडिया पोस्ट से 16 अप्रैल की रात को हुब्बली में हिंसा हुई थी, वह पुलिस सुरक्षा के साथ शुक्रवार को दूसरी प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में बैठा।
परीक्षा शुक्रवार को शुरू हुई और 18 मई तक चलेगी। पहली परीक्षा बिजनेस स्टडीज की थी।
उसने कथित तौर पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें एक मस्जिद पर भगवा झंडा लहराते हुए दिख रहा था, जो हिंसा के पीछे की मुख्य वजह बतायी जाती है। इस वीडियो के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने उत्पात किया था और कई पुलिस वाहन, एक अस्पताल और नजदीक में एक हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की थी।
हुब्बली पुलिस ने इस संबंध में मौलवी वसीम पठान और 128 अन्य को गिरफ्तार किया है। बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस को संदेह है कि पठान पुलिस के एक वाहन पर खड़ा था और उसने एक भाषण दिया जिससे भीड़ भड़क गयी। हालांकि, मौलवी ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि वह भीड़ को शांत करने की कोशिश कर रहा था।
भाषा गोला नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.