scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशहिरासत में मौत मामला: सीबीआई ने केरल के चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया

हिरासत में मौत मामला: सीबीआई ने केरल के चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया

Text Size:

मलप्पुरम/कोच्चि, चार मई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां तनूर के पास पिछले साल अगस्त में ‘सिंथेटिक’ मादक पदार्थ रखने के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को यातना देकर मारने के आरोप में केरल पुलिस के चार अधिकारियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हिरासत में मौत के बाद निलंबित किये गये चार सीपीओ को सीबीआई ने उनके आवास से सुबह गिरफ्तर किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई ने इसके बाद चारों को एर्णाकुलम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्हें एर्णाकुलम जिले के कक्कनाड उप जेल में भेजा गया है।

पुलिस ने कथित तौर पर एक गुप्त सूचना के आधार पर ‘सिंथेटिक’ मादक पदार्थ रखने के संदेह में पांच युवाओं को एक अगस्त को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ तनूर पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इन पांच युवाओं में से एक (30 वर्षीय तामीर जिफरी) की कथित तौर पर सीपीओ द्वारा यातना दिये जाने के कारण हिरासत में रहने के दौरान मौत हो गई थी। ये सीपीओ ‘जिला मादक पदार्थ निरोधक विशेष कार्य बल’ (डीएएनएसएएफ) का हिस्सा थे।

शेष आरोपियों में से एक के पिता ने न्यायिक हिरासत में उनके रहने के दौरान जेल अधिकारियों और राज्य पुलिस द्वारा उन्हें कथित तौर पर यातना दिये जाने की जांच की मांग करते हुए केरल उच्च न्यायालय का रुख किया था। इसके बाद बाद केरल सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी व्यक्तियों को उन बयानों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था कि जिनमें उनके पास पुलिस के दावे के अनुरूप मादक पदार्थ होने की बात निहित थी।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments