scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच करेगी सीबीआई: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच करेगी सीबीआई: मुख्यमंत्री

Text Size:

दिल्ली, 17 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का फैसला किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने आधिकारिक आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य सरकार ने प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का पहला कारण निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में इस मामले की जांच राज्य पुलिस का विशेष जांच दल कर रहा है और राज्य पुलिस द्वारा ही कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments