scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशहिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में खाई में कार गिरने से ब्रिटिश नागरिक की मौत, एक अन्य घायल

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में खाई में कार गिरने से ब्रिटिश नागरिक की मौत, एक अन्य घायल

Text Size:

शिमला, 21 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में बृहस्पतिवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक ब्रिटिश पर्यटक की मौत हो गई, जबकि मनाली निवासी दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वाहन लाहौल से मनाली की ओर जा रहा था कि सिसु गांव के निकट 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान इंग्लैंड की रहने वाली जोविता (58) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति शमशेर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि कार में सवार विजय कुमार नाम का एक शख्स इस हादसे में खुशकिस्मत रहा और उसे मामूली चोट आईं। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

शमशेर को मनाली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और फिर चंडीगढ़ के एक उन्नत चिकित्सा संस्थान में रेफर कर दिया गया। उसकी हालत नाजुक थी।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने भारत में ब्रिटिश दूतावास को जोविता की मौत के बारे में सूचित किया है और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments