scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमदेशहरियाणा : जींद में जमीन विवाद को लेकर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश के लिए मुकदमा दर्ज

हरियाणा : जींद में जमीन विवाद को लेकर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश के लिए मुकदमा दर्ज

Text Size:

जींद, 24 जून (भाषा) हरियाणा के जींद में जमीन विवाद को लेकर एक महिला पर गोली चलाने और उसे जिंदा जलाने के प्रयास में एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांगोली गांव में यह घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि गांव की रहने वाली संतरो ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी ननद कविता ने उसके हिस्से की जमीन उसके जेठ कृष्ण फौजी व जेठानी सरोज को बेच दी।

उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि यह जमीन विवादित है और मामला अदालत में विचाराधीन है।

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, गत 21 जून शाम को वह खेत में काम कर रही थी कि तभी वहां कृष्ण, उसकी पत्नी मीना व पांच अन्य लोग पहुंचे और उस पर बंदूक तान दी।

शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने उसे खेत से भाग जाने के लिए कहा लेकिन जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो कृष्ण ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह बाल-बाल बच गई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद कृष्ण तथा उसकी पत्नी मीना ने उस पर तेल छिड़क कर आग लगा दी और मौके से भाग गये।

पुलिस के मुताबिक, आसपास के किसानों ने आग पर काबू पाया और महिला को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे पीजीआई-रोहतक स्थानांतरित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि महिला की हालत स्थिर है और उसका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला समेत दो लोगों को नामजद कर कुछ अन्य लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments