scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशहरियाणा : चरखी दादरी में तैनात एएसआई रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

हरियाणा : चरखी दादरी में तैनात एएसआई रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Text Size:

भिवानी, 30 अप्रैल (भाषा) हरियाणा में सतर्कता विभाग ने चरखी दादरी सदर थाने में तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को कथित तौर पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सतर्कता विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सतर्कता निरीक्षक (विजिलेंस इंस्पेक्टर) कुलवंत सिंह ने बताया कि चरखी के रहने वाले सुनील नामक व्यक्ति ने हिसार विजिलेंस कार्यालय से शिकायत की थी उसके भाई के खिलाफ गोलीबारी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया और जांच अधिकारी एएसआई विक्रम सिंह उनसे 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि रिश्वत नहीं देने पर आरोपी अधिकारी ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त सजा दिलाने की धमकी दी है।

कुलवंत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सतर्कता कार्यालय ने जाल बिछाकर कार्रवाई की और विक्रम सिंह को शुक्रवार को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह आरोपी पुलिस कर्मी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments