रेवाड़ी (हरियाणा), 17 मई (भाषा) रेवाड़ी में मंगलवार को एक वाहन के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर यहां ओढ़ी गांव के पास हुई। हादसे का शिकार हुए सभी लोग जयपुर के सामोद गांव के रहने वाले थे और वाहन से हरिद्वार से लौट रहे थे। पुलिस ने कहा कि वाहन ओढ़ी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।
पुलिस ने कहा कि घायलों को बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले दो लोगों की उम्र 50 और 35 साल थी। मरने वाले तीन अन्य लोगों में से एक 16 साल का लड़का और 45 और 70 साल की दो महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि घायलों में वाहन चालक भी शामिल है जिसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सुरभि माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.