scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशस्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसर की तीन दवाओं को सीमा शुल्क से छूट देने के कदम का स्वागत किया

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसर की तीन दवाओं को सीमा शुल्क से छूट देने के कदम का स्वागत किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट में कैंसर की तीन दवाओं को सीमा शुल्क से छूट देने का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे इन औषधियों की कीमत में कमी आएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 27 लाख कैंसर रोगियों को देखते हुए तीन दवाओं- ‘ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन’ (स्तन कैंसर), ‘ओसिमर्टिनिब’ (फेफड़ों का कैंसर) और ‘डर्वालुमैब’ (फेफड़ों का कैंसर एवं पित्त नली का कैंसर) को सीमा शुल्क से छूट देने के लिए वित्त मंत्रालय से अनुरोध किया था। इन दवाओं को सस्‍ती दरों पर लोगों को उपलब्‍ध कराने के लिए वित्त मंत्रालय ने सीमा शुल्क से छूट दी है।

सरकार ने तीनों दवाओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने का प्रस्ताव किया है।

स्वास्थ्य मंत्रलाय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर सीमा शुल्क दरों में भी संशोधन किया। इन संशोधित दरों से एक्स-रे मशीन उद्योग की कीमतों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा क्‍योंकि इससे कम लागत पर कलपुर्जों की उपलब्धता बढ़ेगी।

बयान में कहा गया, “इस परिवर्तन से घरेलू चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को बढ़ावा मिलने, कम लागत पर कलपुर्जे उपलब्ध होने और स्वास्थ्य सेवा में होने वाले खर्चे में कमी आने की उम्मीद है।”

बजट व्यय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है और इसे 31,550 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 36000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन केंद्र प्रायोजित योजना है जो मुख्य रूप से राष्ट्र में प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्‍ध कराती है।

मंत्रालय ने कहा कि सरकार का ध्यान प्राथमिक और माध्यमिक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में निवेश करने पर है ताकि लोगों पर आर्थिक बोझ कम किया जा सके।

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments