scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशस्टालिन ने ‘कांग्रेस आपकी संपत्ति घुसपैठियों को दे देगी’ बयान के लिए मोदी की आलोचना की

स्टालिन ने ‘कांग्रेस आपकी संपत्ति घुसपैठियों को दे देगी’ बयान के लिए मोदी की आलोचना की

Text Size:

चेन्नई, 22 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान में दिए उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘कांग्रेस आपकी संपत्ति घुसपैठियों को दे देगी’।

स्टालिन ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आसन्न हार को सामने देखते हुए घृणा भाषण का सहारा ले रहे हैं।

स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट की, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विषैला भाषण घटिया और बेहद निंदनीय है। अपनी विफलताओं के खिलाफ जनता के गुस्से के डर से, मोदी ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया है और आसन्न हार से बचने के लिए घृणा भाषण का सहारा लिया है। नफरत और भेदभाव ही मोदी की असली गारंटी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के अति घृणात्मक भाषण को अनसुना कर निर्वाचन आयोग ने बेशर्मी से तटस्थता के भाव का भी त्याग कर दिया है। ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा वादा किया गया कि सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना एक समतावादी समाज बनाने के लिए लंबे समय से अपेक्षित उपाय है। यह दुखद है कि प्रधानमंत्री इसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और सामाजिक रूप से वंचित समुदायों को शिक्षा, नौकरियों और सत्ता की सीट में उनकी उचित हिस्सेदारी से वंचित कर रहे हैं।’’

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं से आग्रह किया कि वे ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ध्यान भटकाने वाली धूर्त रणनीति से सावधान रहें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मोदी की दयनीय विफलताओं को उजागर करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना चाहिए।’’

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments