scorecardresearch
Thursday, 6 June, 2024
होमदेशसेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में अस्पताल का दौरा किया

सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में अस्पताल का दौरा किया

Text Size:

जम्मू, 12 मई (भाषा) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने उधमपुर स्थित उत्तरी कमान में 650 बिस्तरों की सुविधा वाले सेना के कमान अस्पताल का दौरा किया तथा मरीजों और चिकित्साकर्मियों से बातचीत की। सेना के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक सेना प्रमुख ने 10 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल का उद्घाटन किया था और शनिवार को लद्दाख की दो-दिवसीय यात्रा से लौटने पर अस्पताल का दौरा किया।

भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने ‘एक्स’ पर जनरल पांडे के कमान अस्पताल के दौरे की कई तस्वीरें साझा कीं।

एडीजीपीआई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सेना प्रमुख ने इलाज करा रहे मरीजों और चिकित्साकर्मियों से भी बातचीत की। उन्होंने सेना के सभी रैंक के अधिकारियों की उनकी व्यावसायिकता के लिए सराहना की और उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।’’

सेना का यह अस्पताल अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं से सुसज्जित है।

एडीजीपीआई ने कहा कि अस्पताल में उपचार के लिए तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments