scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशसूरजपुर क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगी, काबू पाया गया

सूरजपुर क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगी, काबू पाया गया

Text Size:

नोएडा (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार दोपहर आग लग गई।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि साइट-सी स्थित एक फैक्ट्री में दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल पुलिस ने आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि आग के कारणों व इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

सिंह के अनुसार, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

भाषा सं सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments