सुलतानपुर, 22 अप्रैल (भाषा) सुलतानपुर जिले के पिपरी भवानीपुर गांव में एक तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जयसिंहपुर केके सरोज ने शुक्रवार को बताया कि जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी भवानीपुर में विजय शंकर पांडेय के पुत्र शैलेंद्र पांडेय का बृहस्पतिवार की शाम तिलक समारोह था।
इसी दौरान फायरिंग में शेषमणि पांडेय (59) निवासी कोहरा थाना दोस्तपुर को गोली लग गई, जिनकी इलाज के समय मौत हो गई।
पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना स्थल से पुलिस ने बिना नम्बर की एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है। सीओ ने बताया कि मामला पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं आनन्द
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.