scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशसीवेज कर्मियों की मौत को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

सीवेज कर्मियों की मौत को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हरियाणा के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर हिसार जिले में एक सीवेज टैंक की सफाई के दौरान चार सफाई कर्मियों की मौत के मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि यह घटना इंगित करती है कि सुरक्षा उपकरणों के बिना सेप्टिक टैंक की सफाई का काम जारी है।

एनएचआरसी ने कहा कि उसने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें हिसार के बुद्ध खेड़ा गांव में एक सीवेज टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैसों के कारण चार सफाई कर्मचारियों की मौत होने के मामले पर प्रकाश डाला गया है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments