भद्रवाह/जम्मू, दो मई (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ के 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर की वार्षिक यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने का सोमवार को आश्वासन दिया।
सीआरपीएफ, जम्मू के उप महानिरीक्षक राजेश धाकरवाल ने कहा कि 30 जून से शुरू होने वाली 43 दिवसीय यात्रा को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जा रहे हैं।
धाकरवाल ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भदरवाह की यात्रा के दौरान सरना में संवाददाताओं से कहा, ‘जहां तक सुरक्षा की बात है, हम तीर्थयात्रियों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराएंगे क्योंकि (यात्रा मार्ग में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।’
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं को देखते हुए आकस्मिक योजना के तहत कुछ विशेष कदम उठाए गए हैं।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की संवेदनशीलता के मद्देनजर अधिकारी ने कहा कि रामबन जिले के चंदरकोट में एक नया यात्री निवास स्थापित किया गया है, जिसमें सड़क अवरुद्ध होने की स्थिति में 3,500 तीर्थयात्री रह सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं और सफल यात्रा के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होगी।’’
जम्मू कश्मीर प्रशासन को उम्मीद है कि कोविड महामारी के प्रकोप के कारण दो साल बाद शुरू हो रही वार्षिक यात्रा के दौरान आठ लाख से अधिक लोग आ सकते हैं।
भाषा अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.