scorecardresearch
Friday, 7 June, 2024
होमदेशसिक्किम: 12 छात्राओं से ‘छेड़छाड़’ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

सिक्किम: 12 छात्राओं से ‘छेड़छाड़’ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

Text Size:

गंगटोक, 13 मई (भाषा) सिक्किम के सोरेंग जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को कम से कम 12 छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्राओं ने शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की घटनाओं की जानकारी स्कूल प्राधिकारियों को आठ मई को दी।

स्कूल ने 10 मई को शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि आठ से 14 साल की उम्र की 12 छात्राओं ने आरोप लगाया है कि शिक्षक लंबे समय से उनके साथ ‘‘छेड़छाड़’’ कर रहा था।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments