scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशसाइबर सुरक्षा किसी भी सफल डिजिटल परिवर्तन की नींव: अजित डोभाल

साइबर सुरक्षा किसी भी सफल डिजिटल परिवर्तन की नींव: अजित डोभाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने सोमवार को कहा कि देश के साइबरस्पेस पर किसी भी प्रकार के खतरे का सीधा प्रभाव सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ेगा। डोभाल ने राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास का उद्घाटन करने के बाद यह बयान दिया।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय साइबर अभ्यास (एनसीएक्स) 18 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 10 दिन की अवधि में आयोजित किया जाएगा और इसमें महत्वपूर्ण क्षेत्रों के वरिष्ठ प्रबंधन और तकनीकी कर्मियों को साइबर खतरे से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बयान के अनुसार, डोभाल ने अपने भाषण में देश में डिजिटल क्रांति का उल्लेख किया और सरकार की ओर से शुरू की गई तमाम डिजिटल सेवाओं के महत्व को रेखांकित किया। एनएसए ने कहा कि साइबर सुरक्षा किसी भी सफल डिजिटल परिवर्तन की नींव है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “साइबरस्पेस पर किसी भी प्रकार के खतरे का सीधा प्रभाव सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ेगा इसलिए हमें अपने साइबरस्पेस को सुरक्षित करने की जरूरत है।”

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments