जयपुर, 19 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में वृद्धावस्था और लंबी बीमारी के चलते एक बाघ एसटी-6 की मंगलवार को मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में 17 साल के सबसे उम्रदराज बाघ की लंबी बीमारी और वृद्धावस्था के कारण मंगलवार को मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व अभ्यारण्य में एसटी-6 और एसटी-4 के बीच इलाके को लेकर हुई लड़ाई में एसटी-6 बाघ पीठ पर चोट लगने से घायल हो गया था। एसटी-6 बाघ को ‘ट्रांस लोकेशन’ के आधार पर नवंबर 2020 में सरिस्का अभ्यारण्य में लाया गया था।
सरिस्का बाघ अभ्यारण्य के क्षेत्र निदेशक आर एन मीणा ने बताया, ‘‘ एसटी-6 बाघ की मंगलवार सुबह मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि वह इलाके को लेकर हुई लड़ाई में घायल हो गया था। चिकित्सकों ने उसकी शल्य चिकित्सा की थी लेकिन वृद्धावस्था के कारण उसके शरीर में अन्य स्वास्थ्य संबंधी विकारों के चलते उसकी मौत हो गई।’’
अधिकारी ने बताया कि सरिस्का अभ्यारण्य में 11 मादा, सात नर और सात शावकों सहित कुल 25 बाघ हैं।
भाषा कुंज पृथ्वी
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.