scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशसड़क हादसे में दो की मौत, एक महिला सहित दो अन्य घायल

सड़क हादसे में दो की मौत, एक महिला सहित दो अन्य घायल

Text Size:

गया, 12 मई (भाषा) बिहार के गया जिले के टनकुप्पा थाने के गया- रजौली राज्य उच्चपथ संख्या 70 पर बृहस्पतिवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर एक वृद्ध को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे इस हादसे में वृद्ध और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार सवार दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मरने वालों की पहचान बासदेव यादव (70) और कार चालक शुभम कुमार उर्फ गोलू (35) के रूप में की गयी है । यादव सुबह सैर पर निकले थे ।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल नीरू देवी और मुकेश कुमार को इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। कुमार ने बताया कि कार सवार लोग गया शहर के घुघरीटांड मुहल्ले के रहने वाले थे ।

भाषा सं अनवर

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments