scorecardresearch
Friday, 5 July, 2024
होमदेशसंसद में राहुल गांधी का मुकाबला करने में ‘विफल’ भाजपा ‘गुंडागर्दी‘ पर उतर आई : रसूल वानी

संसद में राहुल गांधी का मुकाबला करने में ‘विफल’ भाजपा ‘गुंडागर्दी‘ पर उतर आई : रसूल वानी

Text Size:

जम्मू, चार जुलाई (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुकाबला करने में ‘‘विफल’’ रहने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके कार्यकर्ता सड़कों पर ‘‘गुंडागर्दी’’ करने पर उतर आए हैं।

वानी ने बृहस्पतिवार शाम जम्मू क्षेत्र में पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने व भाजपा शासन की ‘जन-विरोधी, युवा-विरोधी, छात्र-विरोधी और किसान-विरोधी’ नीतियों को हराने का आग्रह किया।

वानी ने कहा, ‘‘भाजपा संसद में बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर सकती इसलिए वह सड़क पर गुंडागर्दी कर रही है। वह (भाजपा) लोकतंत्र में बहस व संवाद से बचते हैं और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के हथकंडे अपनाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस, भाजपा का लोकतांत्रिक तरीके से सामना करने और उसकी ‘विभाजनकारी राजनीति’ को हराने के लिए तैयार है।

वानी ने भाजपा पर वोट बैंक की राजनीति के लिए भावनात्मक मुद्दों का कथित रूप से फायदा उठाने का आरोप लगाया।

उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता को भाजपा के ‘सांप्रदायिक एजेंडे’ से अवगत करायें और ‘विभाजनकारी व अलगाववादी ताकतों’ का मुकाबला करें।

वानी ने उकसावे के बावजूद सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जम्मू के लोगों की सराहना की।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments