scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशश्रीनगर: रहबर-ए-खेल और रहबर-ए-जंगलात योजना के तहत कार्यरत लोगों का विरोध प्रदर्शन

श्रीनगर: रहबर-ए-खेल और रहबर-ए-जंगलात योजना के तहत कार्यरत लोगों का विरोध प्रदर्शन

Text Size:

श्रीनगर, 22 मई (भाषा) रहबर-ए-खेल और रहबर-ए-जंगलात योजना के तहत कार्यरत अनेक लोगों ने रविवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से उन पदों के लिये फिर विज्ञापन देने के फैसले को रद्द करने की मांग की, जिनपर वे तैनात हैं।

सरकार ने शुक्रवार को सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से ‘रहबर-ए-जंगलात’, ‘रहबर-ए-जीरात’ और ‘रहबर-ए-खेल’ पदों के लिये दोबारा विज्ञापन दिया था। इन पदों पर पहले से काम कर रहे लोगों को अतिरिक्त तरजीह और आयु में छूट दी जाएगी।

हालांकि, योजनाओं के तहत रोजगार पाने वाले कई लोग शनिवार को यहां प्रेस एन्क्लेव में जमा हुए और आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम रहबर-ए-खेल शिक्षक यहां विरोध कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने उन पदों पर फिर से विज्ञापन देने का आदेश दिया है, जिन पर हम तैनात हैं। सरकार अपने आदेश से पलट गई है जिसमें कहा गया था कि हमारी सेवाएं सात साल बाद स्थायी हो जाएंगी।”

उन्होंने कहा कि वे आदेश को रद्द करने की मांग करते हैं।

भाषा जोहेब शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments