scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमदेशशिवसेना(यूबीटी) महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी

शिवसेना(यूबीटी) महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी

Text Size:

मुंबई, 27 जून (भाषा) शिवसेना(यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी आगामी महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास पर्याप्त संख्या बल है जिसकी मदद से उसके प्रत्याशी निर्वाचित होंगे।

महाराष्ट्र विधानमंडल के उच्च सदन की 11 सीट के लिए 12 जुलाई को द्विवार्षिक चुनाव होंगे। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में क्रमश: 2022 और 2023 में हुए विभाजन के बाद पहली बार महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुनाव हो रहे हैं।

ठाकरे ने कहा, ‘‘हम (शिवसेना-यूबीटी) विधान परिषद चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे क्योंकि 11 सीट हैं और प्रत्येक पार्टी (विपक्षी गठबंधन के घटक राकांपा (शरद पवार गुट), शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस) एक-एक सीट जीत सकती है। हमारे मत तय हैं। ’’ उन्होंने अपने बयान के साथ ‘क्रॉस वोटिंग’ की संभावना को भी हवा दे दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें अपने समीकरण को सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है। मैं कैसे जीत दर्ज करूंगा, उसे बताने की जरूरत नहीं…हमारे पास संख्याबल है।’’

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन को अपने विधायकों को एकजुट रखने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

महाराष्ट्र विधान परिषद के 11 सदस्यों का छह वर्षीय कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है जिसकी वजह से इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है। विधान परिषद का द्विवार्षिक चुनाव अक्टूबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में इस समय 274 सदस्य हैं और विधान परिषद का चुनाव जीतने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 23 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी।

विधानसभा में राकांपा (अजित पवार गुट) के 41, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के 40 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 103 सदस्य हैं। सदन में कांग्रेस के 37, शिवसेना(यूबीटी) के 13 और राकांपा (शरद पवार गुट) के 15 सदस्य हैं।

राकांपा (शरद पवार गुट) पीसेंट एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के नेता जयंत पाटिल का समर्थन करेगी। 2022 में विधान परिषद के लिए चुनाव में कांग्रेस नेता चंद्रकांत हंडोरे को संख्याबल होने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था जो संकेत करता है कि ‘क्रॉस वोटिंग’ हो सकती है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments