मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में ‘शिवलिंग’ को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह ने यह बताया कि सपा नेता मोहसिन अंसारी को एकता विहार क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। सिंह ने बताया कि सपा नेता पर व्हाट्सएप पर शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है ।
अंसारी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव भी रह चुका है।
सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की तहरीर पर नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.