scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशशिअद प्रमुख ने 1993 के दिल्ली बम विस्फोट के दोषी की रिहाई सुनिश्चित करने की मांग की

शिअद प्रमुख ने 1993 के दिल्ली बम विस्फोट के दोषी की रिहाई सुनिश्चित करने की मांग की

Text Size:

चंडीगढ़, 21 अप्रैल (भाषा) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया कि वह 1993 के दिल्ली बम विस्फोट मामले में दोषी करार दिये गये देविंदर पाल सिंह की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करें।

आप के राष्ट्रीय समन्वयक केजरीवाल को लिखे पत्र में बादल ने उनसे दिल्ली सरकार के सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) को प्रोफेसर देविंदर पाल सिंह भुल्लर को केन्द्र सरकार से विशेष माफी मिल चुकी होने के बारे में अवगत कराने का अनुरोध किया है, ताकि जेल से भुल्लर की तत्काल रिहाई हो सके।

शिअद अध्यक्ष ने कहा कि यह चिंता की बात है कि दिल्ली एसआरबी ने ‘‘प्रोफेसर भुल्लर को रिहा करने का अनुरोध बार-बार खारिज किया है।’’

शिअद द्वारा जारी बयान के अनुसार, बादल ने लिखा है, ‘‘पंजाब के हालिया विधानसभा चुनाव के दौरान आपने खुद कहा था कि आपने एसआरबी को बैठक करने और प्रोफेसर भुल्लर की रिहाई रोकने के पुराने फैसले पर तत्काल विचार करने को कहा है। वास्तविकता यह है कि एसआरबी की तीन मार्च की बैठक में बिल्कुल उलट हुआ और इस संबंध में आपके द्वारा किए गए वादे पर सवाल खड़ा हो रहा है।’’

फरवरी में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान शिअद ने केजरीवाल सरकार पर भुल्लर की रिहाई में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया था।

भाषा अर्पणा सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments