scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशशाहजहांपुर में नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत

शाहजहांपुर में नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत

Text Size:

शाहजहांपुर (उप्र) 15 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सेहरामऊ थाना इलाके में गर्रा नदी में नहाने गए दो दोस्तों की रविवार को डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि थाना सेहरामऊ अंतर्गत चौहनापुर गांव के रहने वाले पुरुषोत्तम (20) तथा देवेश (18) गांव के ही पास से बहने वाली गर्रा नदी में नहाने गए थे। नहाते समय दोनों दोस्त नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबकर उनकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों को काफी तलाश किया और जब वह नहीं मिले तो नदी के किनारे उनके कपड़े देखकर नदी में उन्हें तलाश किया गया। उन्होंने बताया कि नदी में तलाश के बाद दोनों के शव बरामद हो गए।

ग्रामीणों के मुताबिक दोनों मृतक गहरे दोस्त थे तथा इसी वर्ष उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी तथा बेसब्री से दोनों परीक्षा फल का इंतजार कर रहे थे।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments