नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) ‘पीटीआई-भाषा’ की विभिन्न फाइल से मंगलवार को शाम छह बजे तक जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
वि69 जापान मोदी दूसरी लीड बाइडन
भारत और अमेरिका के बीच भरोसे की साझेदारी है : प्रधानमंत्री मोदी
तोक्यो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को ‘भरोसे की साझेदारी’ बताया तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अधिक समृद्ध, मुक्त और सुरक्षित विश्व के लिये साथ मिलकर काम करने का मंगलवार को संकल्प व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रक्षा एवं आर्थिक संपर्कों को और गहरा बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की ।
वि73 मोदी अल्बनीज दूसरी लीड द्विपक्षीय
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष अल्बनीज के साथ ‘सार्थक’ चर्चा की
तोक्यो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन से इतर ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ मंगलवार को ‘‘सार्थक’’ चर्चा की । दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने ठोस बहुआयामी द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों की समीक्षा की तथा इसे और प्रगाढ़ करने के रास्तों पर चर्चा की ।
वि45 ब्रिटेन लीड गांधी रिपीट
भारत को बोलने की आजादी देने वाली संस्थाओं पर ‘सुनियोजित हमला’ हो रहा : राहुल गांधी
कैंब्रिज (ब्रिटेन), कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारत को बोलने की आजादी देने वाली संस्थाओं पर ‘‘सुनियोजित हमला’’ हो रहा है।
प्रादे48 उप्र अदालत ज्ञानवापी
ज्ञानवापी मामला : मुकदमे की पोषणीयता पर सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख नियत
वाराणसी (उत्तर प्रदेश), ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में मुकदमे की पोषणीयता से संबंधित मामले पर सुनवाई के लिए वाराणसी जिला अदालत ने 26 मई की तारीख नियत की है।
दि19 कांग्रेस लीड समूह
सोनिया ने ‘उदयपुर नवसंकल्प’ के क्रियान्वयन के लिए कार्यबल गठित किया
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने उदयपुर चिंतन शिविर में किये गए फैसलों के क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को आठ सदस्यीय ‘कार्य बल-2024’ का गठन किया, जिसमें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।
अर्थ37 भारत आईपीईएफ बयान
भारत सहित 13 हिंद-प्रशांत देशों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व्यापार की प्रतिबद्धता जताई
तोक्यो, भारत, अमेरिका, जापान एवं ऑस्ट्रेलिया सहित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 13 देशों ने मंगलवार को निवेश प्रोत्साहन और टिकाऊ आर्थिक वृद्धि हासिल करने के नजरिये से मुक्त एवं निष्पक्ष व्यापार की प्रतिबद्धता जताई।
दि32 राहुल भाजपा कांग्रेस
भाजपा ने कोरबिन से मुलाकात को लेकर राहुल पर निशाना साधा, कांग्रेस ने पलटवार किया
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन के साथ राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि अलग विचार रखने वाले विदेशी नेताओं से भारत के नेता पहले भी मिलते रहे हैं और आगे भी मिलते रहेंगे।
प्रादे44 उप्र अदालत मथुरा
ईदगाह मामला: मथुरा दीवानी अदालत में प्रस्तुत की गई उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति
लखनऊ, मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह को हटाए जाने के आग्रह से संबंधित सभी लंबित याचिकाओं पर चार महीने के अंदर कार्यवाही पूरी करने संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के हाल के आदेश की एक प्रति मंगलवार को मथुरा के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में प्रस्तुत की गई।
प्रादे45 पंजाब लीड मंत्री
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला बर्खास्त, भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार
चंडीगढ़, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को मंगलवार को पद से बर्खास्त कर दिया गया तथा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार का रुख भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने का है।
प्रादे42 उप्र सभा योगी अखिलेश
अपराधी कोई हो उसके खिलाफ कत्तई बर्दाश्त नहीं नीति के तहत ही कार्रवाई : योगी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि अपराध किसी प्रकार का हो वह अक्षम्य है और खासकर महिला अपराध पर सरकार अपराधियों के खिलाफ कठोरतापूर्वक कार्रवाई कर रही है।
प्रादे35 कर्नाटक एमएलसी चुनाव भाजपा
भाजपा आलाकमान ने येदियुरप्पा के बेटे को एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार बनाने की सिफारिश की अनदेखी की
बेंगलुरु, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व ने तीन जून को कर्नाटक विधान परिषद की सात सीट पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को उम्मीदवार बनाने की पार्टी की राज्य इकाई की सिफारिश को नजरअंदाज कर दिया है।
अर्थ22 सर्वोच्च न्यायालय कोका कोला
न्यायालय ने कोका कोला की बॉटलिंग इकाई पर 15 करोड़ रुपये के जुर्माने के एनजीटी के आदेश पर रोक लगाई
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने अमेरिकी कंपनी कोका कोला की बॉटलिंग इकाई मून बेवरेजेज पर पर्यावरणीय उल्लंघन के मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा लगाए गए 15 करोड़ रुपये के जुर्माने पर रोक लगा दी है।
खेल16 खेल महिला चैलेंज टी20 लीड पारी
वेलॉसिटी को जीत के लिए मिला 151 रन का लक्ष्य
पुणे, कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी से सुपरनोवाज ने मंगलवार को यहां महिला टी 20 चैलेंज मैच में वेलॉसिटी के खिलाफ मैच में पांच विकेट पर 150 रन बनाए।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि65 ऑस्ट्रेलिया-राजनीति
क्या ऑस्ट्रेलिया ने वाम की तरफ कदम बढ़ा दिया है?
सिडनी, राजनीतिक टिप्पणीकार अक्सर राजनीतिक विचारधाराओं, पार्टियों और कार्यक्रमों को समझने के लिए शॉर्टहैंड के रूप में वाम या दक्षिण राजनीतिक परिप्रेक्ष्य का उपयोग करते हैं।
वि50 ऑस्ट्रेलिया-अल्बनीज़-सुरक्षा चुनौतियां
अल्बनीज चले क्वाड, आस्ट्रेलिया की नयी सरकार के सामने क्या हैं सुरक्षा चुनौतियां
जिलॉन्ग, मौसम की शदीद दुश्वारियां अब सामान्य हैं। व्लादिमीर पुतिन की रूसी सेना द्वारा परमाणु हथियारों का इस्तेमाल अब कल्पना से परे की संभावना है। और शी जिनपिंग का चीन, हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और उभरती महाशक्ति, अपने पंख समेट रहा है।
भाषा अमित उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.