scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशशातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 24 दोपहिया वाहन बरामद

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 24 दोपहिया वाहन बरामद

Text Size:

नोएडा (उप्र),25अप्रैल (भाषा) नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 21 मोटरसाइकिल, तीन स्कूटी आदि बरामद की हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से एक सूचना के आधार पर सुनील मरीक , जोगी तथा महेश को गिरफ्तार किया ।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 24 दोपहिया वाहन, एक लोडर तथा दो दोपहिया वाहनों के इंजन बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी करते हैं, तथा उन्हें काटकर कबाड़ में बेच देते हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस को यह भी पता चला है कि ये अपराधी वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इन्हें सीधे साधे लोगों को बेंच देते हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments