scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशशराब और हुक्का पार्टी पर छापामारी, 13 गिरफ्तार

शराब और हुक्का पार्टी पर छापामारी, 13 गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के यमुना नदी के डूब क्षेत्र में स्थित एक फॉर्म हाउस में अवैध रूप से चल रही शराब एवं हुक्का पार्टी पर छापामारी कर एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मौके से पुलिस ने 12 तरह के हुक्का फ्लेवर के तंबाकू और शराब की बोतल बरामद की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस के अधिकारियों ने यमुना नदी के डूब क्षेत्र में स्थित फॉर्म हाउस में देर रात छापेमारी की ।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने वहां से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

उन्होंने बताया कि आगे की कारर्रवाई की जा रही है।

भाषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments