scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशवसंत विहार के एक फ्लैट में मृत पाई गईं महिला और उसकी दो बेटियां

वसंत विहार के एक फ्लैट में मृत पाई गईं महिला और उसकी दो बेटियां

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शनिवार देर शाम एक फ्लैट में एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शनिवार को रात आठ बजकर 55 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि वसंत विहार स्थित वसंत अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर 207 अंदर से बंद है और घर के लोग कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो पाया कि घर में गैस सिलेंडर आंशिक रूप से खुला था और वहां एक सुसाइड नोट भी था।

अंदर के कमरे की तलाशी लेने पर तीन शव बिस्तर पर पड़े मिले और कमरे में तीन छोटी-छोटी अंगीठी रखी हुई थीं। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है।

मृतकों की पहचान मंजू और उसकी बेटियों अंशिका और अंकु के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक मंजू के पति की पिछले साल अप्रैल में कोरोना वायरस से मौत हो गई थी और तभी से परिवार अवसाद में था। मंजू भी बीमारी की वजह से बिस्तर पर थी।

भाषा रवि कांत राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments