आजमगढ़ (उप्र) 22 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास परियोजनाओं की नियमित रूप से निगरानी की जाए तथा वरिष्ठ अधिकारी हर 15 दिन में परियोजनाओं की समीक्षा करें।
आदित्यनाथ सोमवार को आजमगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही मंडल के तीनों जिलों– आजमगढ़, बलिया और मऊ की कानून-व्यवस्था की भी अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राजस्व, कानून व्यवस्था, बिजली व्यवस्था और गोशालाओं से संबंधित जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं की नियमित रूप से निगरानी की जाए तथा हर परियोजना के लिए एक अलग नोडल अधिकारी नियुक्त हो, जो हर सप्ताह प्रगति की रिपोर्ट दे एवं वरिष्ठ अधिकारी हर 15 दिन में परियोजनाओं की समीक्षा करें।
मुख्यमंत्री ने कहा, “सभी परियोजनाओं को उनकी निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी परियोजना में विलंब नहीं होना चाहिए।”
आदित्यनाथ ने कहा कि यातायात जाम की समस्या न हो तथा सड़क पर गाड़ियां खड़ी न हों और पटरी व्यवसायियों को भी व्यवस्थित किया जाए।
बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सगड़ी तहसील के देवरा क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर की जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की और कहा कि अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर प्रकार के माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाए।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में समीक्षा बैठक में आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान, पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मऊ और बलिया जिले के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
भाषा जफर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.